फिरोजाबाद। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र सम्मेलन व छात्र उद्घोष कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों की समस्याओं को लेकर कैंपस के साथ-साथ पूरे देश व प्रदेश में समाज के कार्य में भी अपनी अग्रिम भूमिका निभा रही है। जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रवाद की भावनाओं को जागृत करने का काम विद्यार्थी परिषद करेगी। इसको लेकर आज फिरोजाबाद में छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इसके लिए फिरोजाबाद के कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्हैया लाल गुप्ता ने अभाविप से जुड़ी पुरानी यादों को साझा करते हुए छात्रों में जोश भरा। कार्यक्रम संयोजक विख्यात शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज छात्र सम्मेलन में एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद है। वहीं उद्घाटन सत्र के बाद पूरे शहर में एक भव्य शोभायात्रा का निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने हरी दिखाकर किया। शोभायात्रा दाऊदयाल काॅलेज परिसर से प्रारम्भ हुई। जो कि पूरे नगर में भ्रमण कर अटल पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अटल पार्क में खुले मंच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आज भारत देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक धर्मेंद्र जी, प्रमुख उद्योगपति हेमंत अग्रवाल बल्लू, विख्यात शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित संदस्य सुधाकर शर्मा, नगर विधायक मनीष असीजा, गौ-सेवा प्रमुख रमाकांत उपाध्याय, विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र, महानगर अध्यक्ष अनिल सागर, आदर्श भारद्वाज, राज पलिया, काजल गर्ग, रजत जैन, हरिओम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार