उत्तरप्रदेश क्षत्रिय लोकसेवक परिवार महासमिति का प्रथम वार्षिक अधिवेशन आयोजित

(समिति द्वारा हुआ 30 बुजुर्गों का सम्मान,बोले- क्षत्रिय बंधुओं का हुआ काफी शानदार सम्मान)

जनपद फिरोज़ाबाद के सिरसागंज के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित प्रवीण विद्यापीठ में रविवार को उत्तरप्रदेश क्षत्रिय लोकसेवक परिवार महासमिति का प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान
अतिथि के रूप में राघवेन्द्र पाल सिंह (भा.रा.से.) अपर आयुक्त वित्त,वित्त मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली पहुँचे। जहाँ पर मौजूद समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही लगभग 30 बुजुर्गों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अबसर पर अमित कुमार सिंह जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तरप्रदेश क्षत्रिय लोकसेवक परिवार महासमिति का प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन प्रवीण विद्यापीठ में किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ आपसी संवाद स्थापित किया गया तथा समाज के कमजोर वर्ग के लिए किन योजनाओं को संचालित किया जाए जिससे समाज के कमजोर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल सके इसकी चर्चाओं के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान को लेकर भी चर्चाएं हुई। और कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजन करने को लेकर भी बातचीत हुई। कक्षा 8 के बच्चों के लिए आयोजित परीक्षा को लेकर चर्चा हुई। एवं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हैं उनकी लड़कियों की शादी कराने को लेकर भी चर्चा हुई। और कहा कि समिति द्वारा लगभग 30 लोगों का सम्मान किया गया। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में रहकर समाज में सहयोग किया। समिति द्वारा मिले सम्मान के बाद बुजुर्गों ने कहा कि सम्मान समारोह काफी प्रकार के होते हैं। मगर आज जो सम्मान समारोह हुआ है उसमें निश्चित रूप से क्षत्रिय बंधुओं का काफी शानदार सम्मान हुआ है। बताया कि इसके साथ ही मौजूद समाज के लोगो द्वारा उच्च स्थान प्राप्त कराने के लिए भी काफी अच्छे सुझाव आए है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh