पूरे विश्व मे सनातन का झण्डा बुलंद करने वाले बागेश्वर धाम के समर्थन में घण्टाघर से निकाला गया विशाल पैदल मार्च

फिरोजाबाद। श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति के मार्गदर्षक पंडित
उपेंद्र दीक्षित के सानिध्य में समिति द्वारा पूरे विश्व व भारत में सनातन का झंडा बुलंद करने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण षास्त्री जी बागेश्वर धाम के समर्थन में एवं ष्याम मानव द्वारा सनातन के ऊपर सवाल उठाने के विरोध में एक विषाल पैदल मार्च का आयोजन घंटाघर से किया गया।
जो कि श्रीराम मंदिर घंटाघर से षुरू होते हुये जैन मंदिर तक सम्पन्न हुआ।
जिसमें सभी सनातनी बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के मार्गदर्षक पंडित उपेंद्र दीक्षित, समिति के गौरव जादौन,
गोपाल गुप्ता, गोपाल षर्मा, नितिन वाष्र्णेय, विजय सिंह मोनू, प्रषांत
अग्रवाल, षुभम षुभ पंडित, मोंटी वाष्र्णेय, विपिन ठाकुर, विनायक
उपाध्याय, तुषार वर्मा, दीपक षिवहरे, अनुराग पंडित, रीतेष ठाकुर, पंडित
हरी वर्मा, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजौरिया पार्षद, अभिषेक गुप्ता,
मनीष सैनी, हर्ष वर्मा के साथ साथ सभी सनातनी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार