-नगर के पाॅलीवाल हाॅल में एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में किया गया। इस अवसर पर जनपद के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. रेनू गुप्ता ने फीता काटकर एवं डा. राजीव जैन डा. मयंक भटनागर, रामवृक्ष यादव, अमोल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिओम शर्मा आचार्य ने कहा कि हमारे जनपद के शहीद जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवा दी। आज हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। और उनके परिजनों को सम्मानित कर खुशी महसूस कर रहे हैं। डा. मयंक भटनागर ने जनपद के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम उनके परिवार के साथ हैं किसी भी विपत्ति में हम उनका साथ देंगे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, पगड़ी पहनाकर एवं शाला उड़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे पूर्व सैनिकों का भी कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डा. महेश चंद गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता मामा, अमोल गुप्ता, डीसी गुप्ता, राजू राठौर, राजीव शर्मा, प्रतीक बंसल, दिनेश यादव, शहजाद खान, राजकुमारी वर्मा, दीपक जैन, असलम भोला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार