फिरोजाबाद। रविवार को खेतों पर टहलने निकले किसान का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक किसान पर कर्जा होने की वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गढ़ी थानी निवासी राजेश (48) रविवार को घर से खेतों पर जाने की कहकर गए थे। उसके कुछ देर बाद परिजनों के उनके फांसी लगाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे परिजन नजारा देखकर हैरान रह गए। किसान का शव बबूल के पेड़ पर साफी के सहारे लटका हुआ था। मौके पर थानाध्यक्ष नगला सिंघी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर टूंडला प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। जहां कुछ ग्रामीण पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने लगे लेकिन बाद में पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह किसानों से सरसों खरीदकर बाजार में बेचने का काम करते थे। व्यापार में उन्हें नुकसान हो गया था। इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक अपने पीछे वृद्ध पिता नाहर सिंह, पत्नी गुड्डी देवी और चार बेटे रंजीत, नरेंद्र, हरवीर और ओमकार को छोड़ गए हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष नगला सिंघी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार