थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त तनवीर को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.01.2023 को वेस्ट ग्लास के पास से अभुयुक्त तनवीर को 01 नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 वोर के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 18/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम तनवीर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
👉🏻 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
तनवीर पुत्र बाबूद्दीन निवासी 41 ब्लाक के पीछे लेवर कालोनी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
👉🏻 आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 22/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम टीटू उपरोक्त थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 98/18 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414/420 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 14/19 धारा 60 EX ACT थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
👉🏻 माल बरामदगी-
01 अदद देशी तमंचा 315 वोर नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर ।
👉🏻 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह थाना लाइऩपार ।
2. उ0नि0 संदीप सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. है0का0 474 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 734 विनीत डबास थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।