सएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे “सड़क सुरक्षा माह-2023” के अन्तर्गत एआरटीओ फिरोजाबाद,क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा वाहन चालकों को यातायात सम्बन्धी नियमों के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

🟦 शहर में एआरटीओ फिरोजाबाद एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा भ्रमण कर बस स्टैण्ड के आस-पास चैकिंग की गयी तथा रोडवेज बसों को रोड पर खडे पाये जाने पर चालान की भी कार्यवाही की गयी है साथ ही हिदायत दी गयी कि रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न करें निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करें ।

🟩 क्षेत्राधिकारी यातायात मय पुलिस टीम के द्वारा टूण्डला में वाहन चालकों एवं ऑटो चालकों संग गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा अपील की गयी कि सभी हमेशा यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करेगें और अपने परिजनों एवं आस-पड़ोस के लोगो को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करेगें ।

⬛ जनपद में सुगम यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा लगातार सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक किया जा रहा है ।

🟫 सभी आमजनों को अवगत कराया गया कि अगर किसी के द्वारा वाहन चलाते समय यातयात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निम्न कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

👉 हेलमेट नही लगाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 तीन सवारी मोटरसाइकिल चलाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 सीटबेल्ट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही ।
👉 ओवर स्पीडिंग / रेड लाइट जंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ।
👉 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान ।
👉 नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही ।
ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ।
👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार