फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारियां जोरों पर डीएम, एसएसपी, सीडीओ व नगर आयुक्त सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया महोत्सव स्थल का निरीक्षण, तैयारियां का लिया जायजा।

महोत्सव को भव्य व राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए पर्यटन मंत्री के प्रयासों से भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा हस्त शिल्प बाजार होगा स्थापित, नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता के पंद्रह स्टाल के साथ विभिन्न जनदों के उत्पादों के 20 से अधिक ओडीओपी स्टॉल भी लगाई जाएगी।

महोत्सव में शिल्प एवं व्यापार मेला, ख्याति प्राप्त व बॉलीबुड कलाकारों, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, सांस्कृतिक, भजन संध्या कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय रामायण कॉनक्लेव का होगा आयोजन।

जनपद फिरोजाबाद स्थापना दिवस 5 फरवरी को यादगार बनाने एवं जनपद को न केवल देश में बल्कि देश-विदेशों में भी पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद फिरोजाबाद द्वारा पहली बार 27 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव शहर के पीडी जैन इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है, महोत्सव स्थल पर जर्मन हैंगर भव्य पण्डाल बनाई जा रही है, जहां पर 27 जनवरी से 5 फरवरी तक रात व दिन के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके साथ ही 28 जनवरी से 4 फरवरी में समय 12 से 02.30 बजे तक स्कूली बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। महोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने शुक्रवार को जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुचें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महोत्सव की व्यापक सफलता एवं कार्यां में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह पूरे महोत्सव प्रांगण व उसके आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा कराए। महोत्सव में वीआइपी गेट के अतिरिक्त आने व जाने के लिए अलग-अलग दो बडे़ गेट बनाए जाए। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह पूरे महोत्सव प्रांगण को बेहतरीन साज-सज्जा कराकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजन के साथ अलग-अलग स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा 20 शिल्पियों का हस्त शिल्प बाजार व नेशनल जूट बोर्ड कोलकाता के 15 स्टाल के साथ विभिन्न जनदों के उत्पादों के 20 ओडीओपी स्टॉलों को व्यवस्थित ढंग से लगवाना सुनिश्चत करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव पी0डी0जैन कालेज ग्राउण्ड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा हस्तशिल्प का प्रदर्शन तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों के माध्यम से जनपद की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद के कांच हस्तशिल्प, स्थानीय निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा, इससे हस्तशिल्पियों के उत्पादों के प्रचार प्रसार को एक बड़ा मंच उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जनपद की स्थापना से लेकर आज तक विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गयी उपलब्धियों से आम जनता को परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों के माध्यम से जनपद की प्रगति एवं भावी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, एसडीएम सदर मनोज सिंह, महोत्सव के सचिव जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, सह सचिव जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, एस पी सिटी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh