अमर भारती अखबार के पत्रकार वकील में हुई मारपीट,पत्रकार ने वकील ओर उसके सात साल के बेटे के खिलाफ लिखवाया मुकदमा।वकीलों ने किया विरोध।
अपने आप को अमर भारती का पत्रकार कहने वाले युवक रितिक उपाध्याय का एडवोकेट अरूण कुमार शर्मा का हुआ झगड़ा,पत्रकार कहना वह खबर पर गया था तब उसके साथ मारपीट की गई थी,वकील ओर किसी महिला का विवाद था वह उस खबर पर गया था,पत्रकार ने वकील अरुण शर्मा और उनके बेटे और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा।
लेकिन इस खबर में अहम यह है कि जो fir की कॉपी है उसमें अरुण कुमार शर्मा,ओर अरुण कुमार शर्मा के पुत्र नाम न मालूम ओर 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धारा 307,323,427,504,506 में मुकदमा दर्ज हुआ है,लेकिन अरुण कुमार शर्मा का बेटा 7 साल का है ऐसा वकीलों का कहना है,इसमे जिला मुख्यालय के वकीलों ने काम बंद कर विरोध किया था।और कहा यह जो पत्रकार है वह फर्जी है।