आर्मी में भर्ती न होने से हताश युवक ने की आत्महत्या परिवार में मचा कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद। आर्मी में भर्ती नही होने से हताश एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
रवि (22) पुत्र उमेश चंद्र निवासी आदर्श नगर पहले हुई भर्ती में युवक का चयन हो गया लेकिन अग्निवीर योजना आने के चलते उक्त भर्ती को कैंसिल कर दिया गया। वह अग्निवीर योजना के तहत भी भर्ती देख रहा था। लेकिन सफलता नही मिली। जिससे युवक काफी हताश हो गया था। जिसके चलते युवक डिप्रेशन का शिकार हो गया। बीती रात युवक ने माता पिता को घर से निकाल कर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है