फिरोजाबाद। समस्त शैक्षिक संस्थानों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया जा चुका है। शैक्षिक संस्थानों में कला, वाद-विवाद, भाषण, श्लोगन प्रतियोगिता के साथ सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन लांच होने वाले गीत मैं भारत हूॅ को डाउनलोड करके सुनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाएगी। इसमें स्काउट गाईड एवं एनसीसी कैडेट का सक्रिय सहायोग लिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh