थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा कराया गया 49 मुकदमों से सम्बन्धित 7,000 लीटर शराब का विनष्टीकरण।
नष्ट की गयी शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में थानों पर जब्त किए गये माल के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं तहसीलदार शिकोहाबाद व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.01.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के 49 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 7,000 लीटर देशी / अपमिश्रित शराब (अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए ) का नियमानुसार जेसीबी से गड्डा खुदवाकर विनष्टीकरण कराया गया ।
माल विनिष्टीकरण कराने वाली टीम –
1. श्री शिवध्यान पाण्डेय एसडीएम शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. श्री देवेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. हैड मौहर्रिर उमेश चन्द्र थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।