थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को एक ट्रक व कार सहित किया गया गिरफ्तार ।
👉🏻 अभियुक्तों द्वारा ट्रक में 13 अदद गोवंश (12 अदद गाय जिन्दा , एक अदद साँड मृत) की, की जा रही थी तस्करी ।
👉🏻 अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध गो तस्करी को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर जिला एटा की ओर से शिकोहाबाद की तरफ आने वाले गौवंश कैन्टर बन्द गाडी को घेराबंदी कर पकडा । पुलिस को देखकर गोवंश तस्कर गाडी छोडकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर भागने वक्त पुलिस वालों के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की । पुलिसबल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर दो अभियुक्तगण को अवैध असलाह व जिन्दा / खोखा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद बंद बॉडी गाडी में गौ तस्करों द्वारा 13 अदद गौवंश को काटने के लिए ले जाया जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्तगण से कडाई से पूछताछ करने पर अन्य तस्करों का हुआ खुलासा एवं मुख्य सरगना को जिला एटा से किया गया है । घटना के परिपेक्ष्य मे अभियोग दर्ज कर गौ तस्करों को मुख्य सरगना के साथ जेल भेजा जा रहा है । उक्त गौ तस्करों को संरक्षण देने वाले व सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को शीघ्र चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1.फरमान पुत्र आसिम निवासी ताहरपुर 18 सम्भल रोड चमन वाली मस्जिद के पास थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद(मुख्य सरगना) ।
2.जुनैद पुत्र तौफीक खाँ निवासी लाल मौहम्मद खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फनगर ।
3.तौफीक पुत्र सरीफ निवासी करनपुर सरकार खास ठाकुरद्वारा थाना मुन्डापान्डे जिला मुरादाबाद ।
फरार अभियुक्तगण-
1.मेहरबान उर्फ मोटा निवासी जलालाबाद थाना भवन शामली ।
2.कुर्शीद निवासी टाडा जनपद मुरादाबाद ।
3.इस्लाम निवासी टाडा जनपद मुराबाद ।
बरामदगी का विवरण–
1.गोवंश 13 अदद (12 अदद गाय जिन्दा , एक अदद साँड मृत) ।
2.एक अदद पौनियाँ 12 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस,03 अदद जिन्दा कारतूस ।
3. एक अदद तमन्चा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस,02 अदद जिन्दा कारतूस ।
4. एक अदद बन्द बॉडी ट्रक नं0 UP 21 CN 6241 जिसमे गोवंश भरे थे ।
5.एक शिफ्ट कार नं0 UP 78 EJ 6461 ।
6.गोवंश को आपस मे बाणधने वाली रस्सी के टुकडे,चाकू ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
फरमान पुत्र आसिम निवासी ताहरपुर 18 सम्भल रोड चमन वाली मस्जिद के पास थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद(मुख्य सरगना)–
1.मु0अ0सं0 45/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
जुनैद पुत्र तौफीक खाँ निवासी लाल मौहम्मद खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फनगर-
1.मु0अ0सं0 45/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 318/18 धारा 429 भादवि व धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना खतौली,मुजफ्फनगर
3.मु0अ0सं0 207/20 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर,मुजफ्फनगर
4.मु0अ0सं0 206/20 धारा 379 भादवि थाना मीरापुर,मुजफ्फनगर
5.मु0अ0सं0 208/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर,मुजफ्फनगर
6.मु0अ0सं0 39/21धारा 379/411 भादवि थाना हफीजपुर ,हापुड
7.मु0अ0सं0 132/21 धारा 414 भादवि थाना मसूरी ,गाजियाबाद
8.मु0अ0सं0 46/21 धारा 379/411 भादवि थाना शाहपुर,मुजफ्फनगर
9.मु0अ0सं0 129/21 धारा 379/411 भादवि थाना लोनबोर्डर ,गाजियाबाद
10.मु0अ0सं0 128/21 धारा 380/411 भादवि थाना मसूरी,गाजियाबाद
11.मु0अ0सं0 783/18 धारा 224/225/307/332/353 भादवि थाना खतौली ,मुजफ्फनगर
तौफीक पुत्र सरीफ निवासी करनपुर सरकार खास ठाकुरद्वारा थाना मुन्डापान्डे जिला मुरादाबाद ।
1.मु0अ0सं0 45/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अशेष कुमार थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
5.का0 962 अमन छौंकर थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
6.का0 34 हरीश्चन्द्र थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
7.का0 887 उग्रसेन थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।
8.का0 247 सोनू फौजदार थाना शिकोहाबाद,फिरोजाबाद ।