थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त लतीफ खाँ को चोरी के कैंटर सहित किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक 09/01/2023 को जाकिर पुत्र छोटे निवासी तीस फुटा गली नं0 2 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना रसूलपुर पर अपने केन्टर आयशर नं0-UP83AT 7830 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-12/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण / वाहन बरामदगी हेतु लगाया गया था । दिनांक 16/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा बरगतपुर की तरफ नई रेलवे लाइन के पास से 01 अभियुक्त लतीफ खाँ पुत्र जहूर खाँ निवासी किरंज थाना रोजकामेर जिला नूह राज्य हरियाणा को चोरी गये आयशर केन्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदशुदा आयशर कैंटर गाड़ी संख्य़ा UP83AT7830 थाना रसूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । अभियुक्त लतीफ उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

पूछताछ का विवरणः- पूछताछ के दौरान अभियुक्त लतीफ उपरोक्त द्वारा बताया कि यह आयशर कैंटर गाड़ी मेरे साले ताहिर पुत्र निजार मोहम्मद निवासी सालाका थाना तावडू जिला नूह राज्य हरियाणा व मेरे साथी जान मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद उर्फ महतू निवासी ग्राम खरखड़ी थाना तावडू जिला नूह राज्य हरियाणा ने मिलकर फिरोजाबाद से ही कुछ दिन पहले चोरी की थी । हम सभी इसी गाड़ी से घूमती हुयी गायों को पकड़कर ले जाकर अन्य स्थानों पर राह चलते अज्ञात व्यक्तियों को बेंच देते हैं और रूपये कमाते है इन्ही रूपयों से हम अपना खर्च चलाते हैं । गायो को पकड़ने मे हम चोरी की ही गाड़ियां प्रयोग मे लाते है क्योकि अगर पुलिस हमे पकड़ने आ जाये तो हम गाड़ी को छोडकर भाग जाते है। आज मैं अपने साले ताहिर और अपने साथी जान मोहम्मद उपरोक्त के साथ सड़को पर घूमती हुई गायो को पकड़ने के लिए आया था कि आपने पकड़ लिया और मेरे अन्य साथी ताहिर और गाड़ी चालक जान मोहम्मद आपको देखकर भाग गये। गाड़ी में डंडा व सरिया, रस्सी व काले तेल की कट्टी व 01 बोरी गिट्टी हम लोग इसलिये रखते है कि पुलिस या पब्लिक द्वारा पीछा करने पर अपने बचाव कर सके तथा गायों को गाडी में चढाने व उतारने के काम में लेते है रस्सी से गायों को बाँधकर गाड़ीं में चढाते हैं व काले तेल व बोरी में भरी गिट्टी को पीछा करने वालो लोगो पर फेंक देते हैं। इसलिये ये सभी वस्तु हम अपनी गाड़ी में रखते हैं ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1- लतीफ खाँ पुत्र जहूर खाँ निवासी किरंज थाना रोजकामेर जिला नूह राज्य हरियाणा ।

बरामदगीः-
1. आयशर केन्टर गाडी नं0- UP83AT 7830
2. 04 अदद डंडे
3. 01 अदद सरिया लोहे
4. 04 अदद रस्सी
5. 01 अदद कट्टी काला तेल 05 लीटर
6. 01 अदद बोरी गिट्टी

आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 12/23 धारा379 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अर्जुन थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री रामकिशन सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 306 रॉकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. एचसी 140 तेजवीर सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. कां0 356 अभिषेक उज्ज्वल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. कां0 274 नरेन्द्र प्रताप थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh