-देवी जागरण में माॅ की भेटों पर झूमें भक्त
फिरोजाबाद। श्री राज राजेश्वरी कैला देवी शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा कैला देवी मंदिर प्रांगण में देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तगण माता की भेंटो पर झूमते नजर आए।
रविवार को शयन सेवक मंडल द्वारा 22 वाॅ पोषाक, छप्पन भोग, फूल बंगला, भण्डारा व देवी जागरण का आयोजन किया। देर शाम देवी जागरण में कलाकारों माता की सुन्दर-सुन्दर भेंट गाकर भक्तगणों को झूमने पर विवश कर दिया। कलाकार नरेश चैहान, संगीता अरोरा, ममता भारती की ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी आदि मां की भेंटों पर भक्तगण झूमते दिखाई दिए। जागरण मं राम दरबार, काली मैया, लड्डू गोपाल, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, कैला देवी की झांकियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। इस दौरान रीतेश अग्रवाल, राहुल कुमार, हरी बाबू, आशीष अग्रवाल, अनमोल जैन, पिंटू कुशवाहा, गोपाल, गौरी शंकर, आनन्द तोमर, विनीत श्रीवास्तव, अनिल एमकेडी, क्रिश, कृष्णा, माधव, राघव, सुरेश पोरवाल, मनोज शर्मा, बी.एस गुप्ता, प्रिंस, पचोरी, शैलेंद्र, अभि अग्रवाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh