फिरोजाबाद। शासन के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत 100 दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर (यूपी गर्वेज सिटी) अभियान के अन्तर्गत 14 से 24 जनवरी 2023 तक स्वच्छ विरासत अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहर के रूप में घोषित छदामीलाल जैंन मंदिर परिसर में पंतग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को महापौर नूतन राठौर के निर्देशन में शहर के छदामी लाल जैन मंदिर में पंतग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जोनल सेनेटरी ऑफिसर संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविंद भारती, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर नितेश अग्रवाल जैन, सीमा रानी निमेष, समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों ने पंतग उड़ाकर उत्सव का भरपूर आनंद लिया। इसके बाद मेयर ने लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े के प्रति जागरूक कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं सभी लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। इसके पश्चात जैन मंदिर से फ्लोगिंग रन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh