थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 363/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाँछित एवं 20 हजार के ईनामियाँ अभियुक्त जावेद को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा ईनामियाँ अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा ईनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारियों हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दि0 12.01.2023 को मु0अ0स0 363/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाँछित तथा 20 हजार के ईनामियाँ अभियुक्त जावेद पठान पुत्र कल्लू भाई पठान निवासी अम्बिका नगर सोसाइटी थाना हारिज जिला पाटन (गुजरात) को गहन पतारसी सुरागसी कर इलेक्ट्रोनिक साधनो का प्रयोग करते हुए अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया तथा ट्रान्जिट रिमाण्ड पर लाया गया । अभियुक्त द्वारा वर्ष 2015 में अपने साथियो के साथ 40 लाख रूपये की लूट की थी, जिसमें अभियुक्त जेल गया था । उसके विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी, परन्तु अभियुक्त वर्ष 2017 से लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-जावेद पठान पुत्र कल्लू भाई पठान नि0 अम्बिका नगर सोसाइटी थाना हारिज जिला पाटन (गुजरात) ।
अभियुक्त जावेद आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 363/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 897/15 धारा 395/364 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 अशोक कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 नितिन कुमार त्यागी जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी खेडा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 श्री विक्रान्त सिंह चोकी प्रभारी आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 प्रवीन कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।