थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा

बताया-अभियुक्तों ने युवक का गला रेत कर शव को नहर में फेंक दिया था

फ़िरोज़ाबाद-नौ जनवरी 2023 को वादी रामचन्द्र पुत्र श्री नाथूराम निवासी ग्राम परोली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 35 वर्ष की आठ जनवरी 2023 को हत्या कर दी गयी है जिसका शव नगला सुन्दर व रूधऊ के बीच सूखी नहर चौकी ब्रह्मदेव थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद में पड़ा हुआ है । वादी की तहरीर के आधार थाना नारखी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इस घटना को लेकर पुलिस लाइन सभागार में उक्त जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उनके निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गयी थी । उक्त आदेश के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में संलिप्त अभियुक्तगण अजय बाल्मीकि पुत्र कुँवरपाल निवासी जौधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, संदीप बाल्मीकि उर्फ भूरा पुत्र श्यामबाबू निवासी जौंधरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को असन चौराहा से नगला सौठ थाना क्षेत्र नारखी फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य अभियुक्त दीपचन्द उर्फ दीपू पुत्र श्रीपाल निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को कोटला फिरोजाबाद नया बाईपास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल रक्त रंजित एक अदद छुरी, दो जोडी हाथों के दस्ताने, एक मोबाइल कीपैड व एक नीले स्लेटी रंग की अपाचे मोटर साइकिल बरामद की गयी है । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh