एसओजी / सर्विलाँस टीम व थाना जसराना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय गिरोह के 04 अभियुक्त / शातिर लुटेरों को कस्बा जसराना में लूट की योजना बनाते समय किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद ।

 गिरोह का सरगना अपने साथियों सहित कस्बा जसराना में देने वाला था एक बड़ी घटना को अंजाम ।
 जसराना के बाद कस्बा टूण्डला, जनपद मथुरा व दिल्ली जैसे शहरों में देने वाले थे बड़ी वारदातों को अंजाम ।
 गिरोह का सरगना दुर्वेश उर्फ दुर्गेश अपने साथी बली मोहम्मद के साथ बहुचर्चित डीके गुप्ता हत्याकाण्ड में जा चुका है जेल ।
 अभियुक्त हर्ष उर्फ जीतू उर्फ जितेन्द्र उर्फ मोनू पूर्व में बहुचर्चित वकील हत्याकाण्ड में जनपद आगरा से जा चुका है जेल ।
 गिरोह के सभी सदस्यों पर भिन्न – 2 जनपदों में हत्या व लूट आदि सहित गम्भीर मामलों के दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज ।
 गिरोह के शातिर सदस्य योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर देते हैं बड़ी वारदात को अंजाम ।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पेशेवर / शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम / एसओजी टीम द्वारा दिनांक 11.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर घिरोर रोड औछा चौराहे पर 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस व 06 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं ।

पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना दुर्वेश उर्फ दुर्गेश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में कई हत्या, लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है । दुर्वेश ने बताया कि वह अपने साथी बली मोहम्मद के साथ बहुचर्चित डीके गुप्ता हत्याकाण्ड में जेल गया था । साथ ही अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम जसराना में लूट करने के बाद कस्बा टूण्डला जनपद मथुरा व दिल्ली में वारदात को अंजाम देने वाले थे । अभियुक्तों ने बताया कि हम वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल की रैकी करते हैं फिर वारदात को अंजाम देकर दूसरे शहरों में जाकर छुप जाते हैं ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- दुर्वेश उर्फ दुर्गेश पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला नरैनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. मोनु उर्फ हर्ष उर्फ जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम पुठियां थाना जसवंत नगर जनपद इटावा
3. बली मौहम्मद पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम रतीगढी थाना नारखी थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4. शेर सिंह उर्फ चीकू पुत्र महीपाल सिंह निवासी नारखी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी विवरणः-
1. 04 अदद देशी तमंचा 315 बोर ।
2. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
3. 07 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
4. 04 अदद मोबाइल अलग – अलग कम्पनियों के ।
5. 02 मोटरसाइकिल 1-हीरो एचएफ डीलक्स UP 84 W 9590 रंग लाल ।, 2-पैशन प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट ।

आपराधिक इतिहास दुर्वेश उर्फ दुर्गेश –

1 446/2020 302/120 बी भादवि नारखी फिरोजाबाद
2 111/2019 393/307/341 भादवि सिरसागंज फिरोजाबाद
3 34/2019 8/20 एनडीपीएस एक्ट सिरसागंज फिरोजाबाद
4 200/2017 41/102 सीआरपीसी 411 भादवि दन्नाहार मैनपुरी
5 561/2017 392/411 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6 191/2017 394/411 भादवि घिरोर मैनपुरी
7 107/2017 392/411 भादवि नगला खंगर फिरोजाबाद
8 326/2017 392 भादवि जसराना फिरोजाबाद
9 728/2016 392/411 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
10 642/2016 394 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
11 539/2016 392/411 भादवि सिरसागंज फिरोजाबाद
12 163/2016 392 भादवि दन्नाहार मैनपुरी
13 541/2020 2/3 गेग्स्टर एक्ट नारखी फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त हर्ष उर्फ जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ मोनू –

1 123/2017 392/411 भादवि इकदिल इटावा
2 275/2017 419/420/467/468/471/411/413 भादवि इकदिल इटावा
3 276/2017 3/25 आर्म्स एक्ट इकदिल इटावा
4 338/2017 328/379/411 भादवि बकेवर इटावा
5 225/2017 394/364/506/411 भादवि सिविल लाइन इटावा
6 108/2017 394/411 भादवि इकदिल इटावा
7 216/2020 364/302/201/392/411/120बी भादवि छत्ता आगरा
8 33/2021 2/3 गेंग्स्टर एक्ट छत्ता आगरा

आपराधिक इतिहास बलि मोहम्मद –

01 462/2020 307 भादवि नारखी फिरोजाबाद
02 446/2020 302/120बी भादवि नारखी फिरोजाबाद
03 541/2020 2/3 गेग्स्टर एक्ट नारखी फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास शेरसिंह उर्फ चीकू –

1 417/2019 457/380 भादवि नारखी फिरोजाबाद
2 1018/2015 323/452/506 भादवि नारखी फिरोजाबाद
3 392/2017 21/22 एनडीपीएस एक्ट नारखी फिरोजाबाद
4 206/2018 147, 148, 149, 307, 324, 332, 336, 353, 427 भादवि नारखी फिरोजाबाद
5 78/2017 3 यूपी गुण्डा एक्ट नारखी फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना जसराना पुलिस टीमः- 1- थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार, 2- उ0नि0 हरीश कुमार, 3- उ0नि0 अजीत कुमार, 4-उ0नि0 प्रशान्त माठा, 5-. है0का0 200 अशोक कुमार, 6- का0 1255 नजबुल हसन, 7- चालक दिलीप शर्मा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
एसओजी / सर्विलाँस टीमः- 1- उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी प्रभारी एसओजी / सर्विलांस, 2- है0का0181 प्रशांत कुमार, 3- है0का0186 करनवीर सिंह, 4- का01384 प्रवीन कुमार, 5- का0 1300 अमित कुमार, 6- का0821 अनिल कुमार, 7- का0118 रघुराज सिंह, 8- का0 870 देवेन्द्र कुमार, 9-. का0723 कृष्ण कुमार, 10- का0 262 रवीश, 11- का0 1412 पवन कुमार, 12- का0 1015 विजय कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh