पोस्टर चस्पा कर अश्लीलता फैलाने का किया विरोध

पठान मूवी में बदलाव नहीं किया तो नहीं रुकेगा हंगामा जीनू सिंह

फिरोजाबाद आज भारतीय जनता पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी जीनू सिंह के नेतृत्व में पठान मूवी के विरोध में शहर की तमाम जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं

चिपकाए गए पोस्टरों में लिखा है (बायकॉट पठान) अश्लीलता फैलाना बंद करो शाहरुख खान मुर्दाबाद।भाजपा मीडिया प्रभारी जीनू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की पठान मूवी में भारतीय हिंन्दू संस्कृति और पवित्र भगवा का अपमान किया गया है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्हीने कहा कि भगवा हिंदुत्व की पहचान है भगवा रंग तो भगवान श्रीराम ने भी पहना था और ऋषि मुनि साधु संत भी पहनते थे वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भगवाधारी है ओर कुछ बॉलीवुड अभिनेता और खान कंपनी हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है
जैसे मूवी पीके मैं भगवान शिव का अपमान किया पठान मूवी के गाना बेशर्म मे पवित्र भागवा को अश्लीलता से दिखाया गया
जीनू सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस पठान मूवी को प्रदेश भर में चलने ना दिया जाए और मूवी को पूर्णतय बैन किया जाए।

इस मौके पर भाजपा नगर मीडिया प्रभारी जीनू सिंह ,भाजपा युवा नेता कुंदन प्रजापति, जॉनी उर्फ अश्वनी प्रजापति, रोहित कुमार व अन्य सहयोगी मौजूद थे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh