एसओजी, सर्विलाँस टीम व थाना जसराना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय गिरोह के चार शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार
कस्बा जसराना में बना रहे थे लूट की योजना, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद
सीओ जसराना ने किया प्रेस वार्ता कर खुलासा
बताया गिरोह का सरगना अपने साथियों सहित कस्बा जसराना में देने वाला था एक बड़ी घटना को अंजाम
फ़िरोज़ाबाद-एसओजी, सर्विलाँस टीम व थाना जसराना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय गिरोह के चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गये। इस संबंध में थाना जसराना पर हुई प्रेस वार्ता में सीओ जसराना ने खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा पेशेवर, शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व उनके नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम, एसओजी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर घिरोर रोड औछा चौराहे पर 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 04 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 06 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना दुर्वेश उर्फ दुर्गेश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में कई हत्या, लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है । दुर्वेश ने बताया कि वह अपने साथी बली मोहम्मद के साथ बहुचर्चित डीके गुप्ता हत्याकाण्ड में जेल गया था । साथ ही अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम जसराना में लूट करने के बाद कस्बा टूण्डला जनपद मथुरा व दिल्ली में वारदात को अंजाम देने वाले थे । अभियुक्तों ने बताया कि हम वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल की रैकी करते हैं फिर वारदात को अंजाम देकर दूसरे शहरों में जाकर छुप जाते हैं