उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में रवीन्द्र कुमार अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में 11 जनवरी 2023 दिन बुधवार को समय 01.30 बजे नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत फिरोजाबाद के विश्राम कक्ष में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश त्वरित न्यायालय, सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में 11 फरवरी 2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। रवीन्द्र कुमार अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अपर जनपद न्यायाधीश त्वरित न्यायालय सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र अति शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करे, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार- प्रसार, पम्प्लेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रबंधक लीड बैंक आदेश कुमार शर्मा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक मुकेश कुमार, यूनियन बैंक के प्रबंधक उपेन्द्र जैन, बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक नितिन जैसवाल, यस बैंक के प्रबन्धक नितिन, कैनरा बैंक के प्रबंधक मनीश कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक विनय कुमार सिंह, इण्डियन बैंक के प्रबंधक वैभव कटियार एवं आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक साकेत अग्रवाल व सुधीर जैन एवं अन्य बैंक प्रबन्धक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh