जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना जसराना पर पंजीकृत मुकदमे में अभियुक्त राजपाल व राहुल को मा0 न्यायालय एएसजे-01 द्वारा दोषी पाते हुए कमशः 10-10 माह के कारावास व 15-15 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है ।

मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के चलते थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 499-501/2018 धारा 21/22 NDPS ACT से सम्बंधित अभियुक्त 1.राजपाल पुत्र विद्याराम व 2.राहुल पुत्र राजपाल निवासी जनपद फिरोजाबाद को मा0 न्यायालय एएसजे-01 द्वारा दोषी पाते हुए धारा 21/22 NDPS ACT के अपराध हेतु 10-10 माह का कारावास व 15-15 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है । दोनों अभियुक्तगणों से चैकिंग के दौरान 450-450 ग्राम डायजापाम पाउडर बरामद किया गया था

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh