🔖🔖थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्जीय गिरोह के 05 नफर अभियुक्तों को नकली भारतीय करेंसी, बाजार में चलाते और छापते हुए किया गिरफ्तार, कब्जे से 297100 /- रू0 के जाली नोट, नकली नोट छापने की मशीन व भारी मात्रा में उपकरण किए बरामद । 🔖🔖

▪️ फ़ेक इंडियन करेंसी नोट (नक़ली नोट) छापने वाली फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़ ।
▪️ मास्टर माइण्ड 25000/- रुपए का इनामी अपराधी सरग़ना समेत अंतर्राज्यीय गैंग के कई कुख्यात बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे ।
▪️ सरगना पूर्व में नकली नोट छापने के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी रह चुका है बंद ।
▪️ गैंग का एक सदस्य है थाना टूंडला का है हिस्ट्रीशीटर ।
▪️ बाज़ारों में खपत के लिए बिल्कुल तैयार लाखों रूपए (नक़ली) हुए बरामद ।
▪️ नक़ली नोट छापने के भारी संख्या में सॉफ़िस्टीकेटेड उपकरण हुए बरामद ।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुरुष्कार घोषित / पेशेवर अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में शिकोहाबाद पुलिस टीम / एसओजी टीम द्वारा दिनांक 09.01.23 को मुखबिर खास की सूचना पर पूर्व में नकली करेंसी छापने के मामले में जेल गए तथा गैंगस्टर के मामले में वांछित 25000 रुपए के इनामी अपराधी तेजेंद्र उर्फ काका को हिस्ट्रीशीटर समेत कुल 05 साथियों के साथ मैनपुरी चौराहा से नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया जिससे मौके पर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया की जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात विक्की उर्फ बॉक्सर निवासी टूंडला,सोनू पंडित निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर तथा रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर से हुई थी तथा विक्की और सोनू ने ही पेशेवर जमानती लगाकर जमानत कराई थी । जमानत के बाद वह विक्की के यहां गया और नकली नोट छापने के उपकरण खरीदकर लाया तथा विक्की के साथी छोटू उर्फ मामा,अमन, सोनू पंडित ने विक्रम सिंह निवासी रजावली के फार्म हाउस पर नोट छापे जिनको विक्की ,सोनू पंडित, छोटू उर्फ मामा और विक्रम सिंह ने बाजार में चलाया जिसके बाद विक्की जेल चला गया तो रामसंत अपने साथ ले गया जिसने अपने साथी रंजीत निवासी वाह के घर पर करीब 03 माह नोट छपवाए और करीब 5 लाख रुपए बाजार में खपा दिए तथा इस दौरान नोट छापना रंजीत और रन्नु चौधरी को सिखाया फिर जैसे ही विक्की जेल से निकलकर आया तो उसने पुनः विक्रम सिंह के यहां सेटअप लगाकर चलवाया लेकिन विक्रम द्वारा ज्यादा हिस्सेदारी लेने के कारण वहां से सेटअप हटा कर अपने घर पर लगाया जहां पर नकली नोट छापकर मार्केट में खपा देते है अभियुक्त द्वारा पहले विक्की , विक्रम और रंजीत के घर पर लगाया गया था नोट छापने का सेटअप ।

पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना तजेन्द्र उर्क काका उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2000 में अपराध जगत में प्रवेश कर पहली बार जेल गया था और जेल से आने के बाद नकली नोट छापने के कार्य में संलिप्त हो गया जिसके फलस्वरूप 2006 में थाना कमला मार्केट व वर्ष 2012 में दिल्ली के विजय बिहार थाना क्षेत्र से जेल गया और काफी लम्बे समय तक तिहाड़ जेल में निरूद्ध रहा । तत्पश्चात वर्ष 2017 में थाना क्षेत्र दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से भी नकली नोट छापने के सम्बन्ध में जेल गया । कुछ दिनों पहले जमानत पर बाहर आते ही अपने साथी सन्तोष उर्फ सलीम आदि उपरोक्त की मदद से उनको साथ लेकर फिर से नकली नोट छापने के सभी उपकरण जुटाए और नकली 100-100 रूपये के नोट छापने लगे जिनको त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार पर बाजारों में खपाने की योजना थी लेकिन इनको पकड़ लिया गया । पकडे गए अभियुक्तो मे से विकास उर्फ विक्की बाक्सर है थाना टूंडला का नामी हिस्ट्रीशीटर जिस पर है जनपद फिरोजाबाद मे कई मुकदमे पंजीकृत ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली
2. नारायण दत्त पुत्र त्रिमन सिंह नि0 ग्राम तबालपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज
3. विक्रम सिंह जादौन पुत्र स्व0 श्रीपाल सिंह नि0 ग्राम जवाहरपुर पोस्ट कातकी थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद
4. विकास उर्फ विक्की बाक्सर पुत्र मुन्नालाल नि0 सरस्वती नगर थाना टूंडला ।
5. रंजीत पुत्र सुरेश नि0 खटीक टौला कस्बा बाह जनपद आगरा ।

वांछित अपराधियो के नाम पतेः-
1 संतोख गंभीर पुत्र श्रीराम गंभीर नि0 सैक्टर 8 आवास विकास कालोनी थाना सिकंदरा जनपद आगरा
2. सोनू पंडित पुत्र गिर्रराज निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
3. रामसंत निवासी वालरपुर थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद
4.बनारसीदास पुत्र उदयवीर नि0 वरहीनपुर कोटला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
5. कालीचरन पुत्र हरप्रसाद नि0 मुईनुदीनपुर थाना नारखी जिला फिरोजाबाद
6. छोटू उर्फ मामा निवासी टूण्डला जिला फिरोजाबाद
7. अमन
8. रनवीर उर्फ रन्नु चौधरी पुत्र विजय सिंह

बरामदगी विवरणः-
1. 297100/- (दो लाख सत्तानवे हजार सौ रुपये) नकली 500 व 50 के नोट ।
एक अदद लैपटाप लेनोवो कम्पनी
02 अदद प्रिन्टर कैनन कम्पनी
पावर प्रेस मशीन 01 अदद ग्रीन पन्नी रोल
01 अदद EPSON SCANNER
एक अदद लैपटाप COMPAQ कम्पनी मय पावर लीड
50 रुपये के नोट की छपी हुई 20 सीट जिनके दोनो तरफ प्रत्येक सीट पर 03-03 नोट छपे है
01 अदद PENDRIVE SUNDISK
01 अदद हथोडी
01 अदद चार्जर
01 अदद USB HUB
01 अदद तार रोल GREEN FOIL नोट मे डालने वाला तार
01 अदद टेप खुली हूई भूरा रंग
01 अदद कटर का हिस्सा रोड
01 अदद रिम
01 अदद ब़टर पेपर पैकिट खुला हुआ
01 अदद DEVELOPING TRAY लाल रंग
01 अदद फ्रेम चलाने के लिए कब्जा लकडी मे कसा हुआ
01 अदद FIRESTAR FILM PLASTIC
06 अदद WATERMARKER
02 अदद पैमाना ,
02 अदद कटर मय ब्लेड
05 अदद मोबाईल

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1-तजेन्द्र उर्फ काका पुत्र हरभजन सिंहः- निवासी गुरुद्वारा सिंह साहब ब्लाक 9 मोतीनगर थाना मोतीनगर नई दिल्ली

1 635/2000 411 भादवि डिफेंस कॉलोनी साउथ दिल्ली
2 432/2000 379,411 भादवि समयपुर बदली आउटर नोर्थ
3 41/2002 379,411 भादवि आनंद बिहार शाहदरा दिल्ली
4 93/2002 379,411,34 भादवि कृष्णा नगर शाहदरा दिल्ली
5 415/2002 399,402 भादवि, 25/54/59 ए एक्ट शकरपुर ईस्ट
6 755/2004 379,411 भादवि साउथ रोहनी रोहनी दिल्ली
7 18/2005 25/54/59 ए एक्ट इन्दिरापुरी वैस्ट दिल्ली
8 680/2006 489ए,489बी,489सी,34 भादवि कमला मार्केट सैन्ट्रल दिल्ली
9 128/12 489ए,489बी,489सी,34 भादवि विजय बिहार रोहनी दिल्ली
10 242/12 25/54/59 ए एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली
11 774/17 489बी भादवि दक्षिण फिरोजाबाद
12 136/19 411 भादवि, 25/54/59 ए एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली
13 746/19 379,411,34 भादवि पश्चिम बिहार आउटर दिल्ली
14 147/21 489A,489B.489C,489D भादवि शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश
15 706/22 2/3 गैगंस्टर एक्ट शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश
16 23/23 489A,489B.489C,489D भादवि शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश

2-आपराधिक इतिहास- (अभियुक्त विक्की उर्फ विकास उर्फ बाक्सर उर्फ भानुप्रताप निवासी सरस्वती नगर थाना टूण्डला फिरोजाबाद
1 800/09 147/148/149/307 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2 निल/09 41/102 सीआरपीसी /411 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
3 27/10 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
4 28/10 149/307 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
5 148/10 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
6 400/15 395/397/412/120बी भादवि थाना जगदीशपुरा आगरा
7 483/15 307 भादवि थाना जगदीशपुरा आगरा
8 484/15 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जगदीशपुरा आगरा
9 386/17 364 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद
10 588/17 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
11 456/17 147/148/149/307 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
12 457/17 5/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
13 294/17 395/412 थाना सदर आगरा
14 469/17 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
15 926/17 110 जी थाना टूण्डला फिरोजाबाद
16 67/21 392/411 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
17 123/21 307 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद
18 124/21 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद
19 420/20 307 पु0मु0 थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
20 421/20 411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
21 423/20 3/25 ए एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
22 23/23 489ए.489बी.489सी.489डी भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नितिन कुमार त्यागी प्रभारी एसओजी / सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विक्रांत तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4.उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0181 प्रशांत कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0186 करनवीर सिंह सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
6. का01384 प्रवीन कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 1300 अमित कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0821 अनिल कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0118 रघुराज सिंह सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
11. का0 262 रवीश एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
12. का0 870 देवेन्द्र कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
13. का0723 कृष्ण कुमार सर्विलांस जनपद फिरोजाबाद ।
14. का0 1412 पवन कुमार एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
15. का0 1015 विजय कुमार एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
16. का0920 संदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
17. HG 1362 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh