फिरोजाबाद। बहुजन महासेना ने जिला मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम रवि रंजन को सौंपा है। जिसमें सफाई कर्मचारियों को पूर्व की तरह स्थाई करने की मांग की है।
महासेना के पदाधिकारियों ने डीएम रवि रंजन को समस्या बताते हुए कहा कि सफाई कार्य नियमित कर्मचारी के रूप में कार्य करते थे। लेकिन अब स्थाई सेवाओं को षड़यंत्र के तहत समाप्त किया जा रहा है। सफाई कार्य को ठेकेदार के अधीन कर बंधुआ मजदूर के रूप में कार्य कराया जा रहा है। जो कि कर्मकार अधिनियिम के विरूद्व है। जबकि सफाई कर्मचारी के कार्य का कोई समय निर्धारित नहीं है। सफाई कर्मचारियों को पूर्व की तरह स्थाई करने, राज्य कर्मचारी बीमा योजना का लाभ देने की माग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में विवेक कुमार, भगवानदास निर्मल एडवोकेट, धर्मसिंह यादव एडवोकेट, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजली, गंगा सिंह, विकास, विशाल चैहान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh