फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में रविवार की रात घने कोहरे के चलते तेज गति से आ रही बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर पड़ी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह निवासी किशनवीर पुत्र करण पाल वह मौहल्ले के राहुल गुप्ता के साथ रविवार को अवागढ़ एटा गया था। वह देर रात घर वापस आ रहा था। बाइक पर उसका साथी राहुल भी सवार था। सर्दी के कारण कोहरा छाया हुआ था। घने कोहरे के कारण नारखी के समीप तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे खंदी में गिर पड़ी। बाइक सवार दोनो गिर पड़े। जिसमें किशनवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी चलते ही परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचे गये। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया।