एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के क्रम में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त भूपेन्द्र जैन उर्फ मोनू को 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 02.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक रजावली उमपति मिश्र ,उ0नि0 राजीव चित्रांश मय पुलिस टीम के दौराने चैकिग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में मुखबिर की सूचना पर रजावली चौराहा से करीब 80-90 कदम की दूरी से 01 नफर अभियुक्त भूपेन्द्र जैन उर्फ मोनू पुत्र राकेश जैन निवासी उम्मरगढ थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष को 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-भूपेन्द्र जैन उर्फ मोनू पुत्र राकेश जैन निवासी उम्मरगढ थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त भूपेन्द्र जैन उर्फ मोनू उपरोक्त –
1- मु0अ0सं0 02/2023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0 301/2021 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0 195/2012 धारा 323, 323, 452, 452, 504, 504, 506, 506 भादवि व 3(1)(x), 3(1)(x) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 थाना नारखी फिरोजाबाद ।
बरामदगी —
01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री उमापति मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री राजीव चित्रांश थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 996 सतेन्द्र कुमार थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 1263 गुलशन कुमार थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।