दिल्ली में जैन समाज पर लाठीचार्ज के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस, सड़क पर लगाया जाम
सीओ सिटी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व प्रबुद्धजन ने समझाया तब जाकर खुल पाया
फ़िरोज़ाबाद-श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन के दौरान दिल्ली में जैन समाज पर लाठीचार्ज और अपमानित करने के विरोध में मशाल जुलूस घण्टाघर अटावाला जैन मंदिर से निकाला गया। इस दौरान जैन मंदिर पर आकर जुलूस हाइवे सड़क पर आ गया, जहां नारेबाजी करते हुए करीब आधा घंटा तक जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सिटी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व जैन समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने समझाया तब जाकर जाम खुल सका और काफी देर तक जैन समाज की वार्ता श्री छदामीलाल जैन मंदिर के अंदर चलती रही।
बताया गया ज्ञात है शिखरजी बचाओ आंदोलन में आज दिल्ली सहित देश भर में जैन समाज द्वारा हो रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज एवं हिंसा और महिलाओं तक को अपमानित किया जा रहा है जिसके विरोध में आचार्य सुरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन समाज का मशाल जूलूस अटावाला जैन मंदिर से श्री छादामी लाल जैन मंदिर तक निकाला गया जहां यह जुलूस हाइवे सड़क पर जाम में बदल गया करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा, मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारीगण सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने पुलिस बल के साथ समझाया, तब भी नहीं मान रहे थे फिर जैन समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के माध्यम से समझाया गया तब जाकर शांत हुए और महिला पुरुष श्री छदामीलाल जैन मंदिर में आ गए, जहां महाराज जी व पुलिस प्रशासनिक लोगो से काफी देर तक वार्ता होती रही। जुलूस के दौरान लोगो ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।