बाबा साहब की प्रतिमा खंडित होने की जानकारी पर पहुंची भीम आर्मी

थाना नारखी क्षेत्र दौलतपुर का बताया गया पूरा घटनाक्रम

बताया गया शासन प्रशासन ने लिया संज्ञान, लगवाई जा रही नई प्रतिमा

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र दौलतपुर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना पर भीम आर्मी संग अन्य क्षेत्रीय लोग.पहुंचे, षासन प्रषासन द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर सहयोग कर खंडित
प्रतिमा को हटवाकर नई प्रतिमा लगाई जा रही है।
बताया गया कि थाना नारखी क्षेत्र दौलतपुर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर.की प्रतिमा खंडित होने पर क्षेत्रीय लोगों में रोष छा गया। जानकारी होते ही भीम आर्मी के पदाधिकारी भी पहुंच गये। बताया गया कि सुबह पता चला कि.टूण्डला विधानसभा के अंतर्गत दौलतपुर गांव में बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है, जब पूरी भीम आर्मी आयी तो षासन प्रषासन ने भी संज्ञान लिया, द्धेष भावना की कोई बात नहीं है पुरानी खंडित प्रतिमा.हटवाकर नई प्रतिमा लगवाई जा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
करा दी गई है बाकी पुलिस जांच कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh