नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्रीमान मनीष चंद्र चौधरी के निर्देशानुसार विकासखंड शिकोहाबाद के एन वाई वी अनामिका यादव एवं शिवम् के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता (पुरुष/बालक वर्ग) में प्रथम स्थान उमंग द्वितीय स्थान सोनू तृतीय स्थान अनिल एवं बालिका वर्ग में श्वेता द्वितीय स्थान साधना तृतीय स्थान गुनगुन ने प्राप्त किया। लंबी कूद (पुरुष वर्ग )मिलन ने प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान अनिल और तृतीय आशीष ने प्राप्त किया । लंबी कूद (बालिका/ महिला) वर्ग में प्रथम स्थान प्रीति, द्वितीय श्वेता ,तृतीय ईशा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग )में जरारी की टीम ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान राजपुर बलाई ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान मक्खनपुर ने एवं द्वितीय स्थान मोहब्बतपुर ने प्राप्त किया । कबड्डी( बालिका वर्ग) में शिकोहाबाद की टीम निशा ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान जीजौली ने प्राप्त किया। खो खो( बालिका /महिला वर्ग ) में निहालपुर की टीम ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान शिकोहाबाद की टीम द्वारा अर्जित किया गया। पुरुष/बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान मिलन, द्वितीय स्थान अनिल व तृतीय स्थान आशीष एवं गोला फेंक(पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान प्रवीन सेकंड मयंक और तृतीय विकास ने प्राप्त किया जबकि महिला/बालिका वर्ग में अल्पना द्वितीय ईशा एवं तृतीय स्थान रश्मि ने प्राप्त किया। आदि प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 दिसंबर 2022 को रामश्री महाविद्यालय जिजौली मक्खनपुर शिकोहाबाद में किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ रामश्री महाविद्यालय के प्राचार्य डा पवन कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम को जिला युवा अधिकारी श्रीमान मनीष चंद्र चौधरी जी एवम जिला पंचायत अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर जी एवं कालेज प्राचार्य श्रीमान डॉ. पवन कुमार जी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में युवा मंडल चमरौली के अध्यक्ष जय कुमार ,फिरोजाबाद ब्लॉक के एनवाईवी प्रियांक जैन का पूर्ण सहयोग रहा ।