थाना बसई मौ0पुर पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध के वांछित अभियुक्त मनोज कुमार को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित 01 नफर अभियुक्त 1. मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 180/2022 धारा 376/506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट को किया गिरफ्तार ।
आज दिनांक 27.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सदर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर द्वारा दौराने चैकिंग मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 180/2022 धारा 376/506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद को वर्मा जी की मूर्ति के पास नगला चूरा जाने वाले रास्ते पर समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मनोज कुमार उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रामदासपुरा थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह – थाना बसई मौ0पुर फिरोजाबाद ।
2. है0का0 440 वीरपाल सिंह – थाना बसईमौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 812 सौरभ सिंह —-थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1183 अंकित कुमार —- थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।