श्रीमान पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के क्रम में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में जनपद फिरोजाबाद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त फायर स्टेशनों के प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, रिसोर्ट आदि स्थलो पर होने वाले अग्निशमन सुरक्षा अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज जनपद में निम्न स्थानों / प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को जागरुक किया गया ।
1 – थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2 – क्वार्टर गार्ड पुलिस लाइन फिरोजाबाद
3 – फिरोजाबाद सेरिमिक ग्लास फेक्ट्री फिरोजाबाद
4 – महालक्ष्मी हॉस्पिटल फिरोजाबाद।
5 – करण हॉस्पिटल फिरोजाबाद।
6 – रवि यूनिटी हॉस्पिटल फिरोजाबाद।
7- थाना नगला सिंघी टूंडला फिरोजाबाद।
8- दंत चिकित्सालय रेलवे स्टेशन रोड टूंडला ।
9- गंगा इंपोरियम फर्नीचर शिकोहाबाद।
10- महिमा मोटर शिकोहाबाद।
11- विशाल मेगा मार्ट शिकोहाबाद।
12- ट्रांसपेटेंट ओवरसीज फिरोजाबाद।

*यूपीएसआईडीसी फिरोजाबाद के अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा के साथ में इंडस्ट्रीज/फैक्टी मालिक/प्रबंधक के साथ अग्नि शमनसुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई ।
थाना रामगढ़ के प्रभारी तथा कर्मचारियों एवं प्रतिष्ठान भवनों के प्रबंधक / स्टाफ को भी प्रशिक्षण/मॉक ड्रिल कराकर जीवन रक्षा एवं आग की रोकथाम हेतु बचाव एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा आग से होने वाली क्षति को कैसे कम किया जाये इसके उपायों के बारे में बताया भी गया । इसके अतिरिक्त उक्त भवनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सदैव कार्यशील बनाये रखने तथा अकार्यशील व्यवस्थाओं को सही कराये जाने एवं निकास मार्गों को अवरोधमुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh