न्याय न मिला तो अंतिम सांस तक बैठेंगे धरने पर, पीड़ित पिता का बयान
मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की फांसी लगने से मौत का मामला
ठिठरती ठंड में पूरी रात यूं ही चलता रहा धरना
मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल सहित चार अन्य नामजद को सस्पेंड करने की उठी आवाज
फ़िरोजाबाद-मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र की फांसी लगने से मौत मामले में न्याय को पिछले कुछ दिन से सुभाष तिराहे पर धरना दे रहे पिता व उसके साथ अन्य सहयोगियों का धरना कड़ाके की ठिठुरती ठंड में रात में भी जारी रहा, पिता का कहना था अंतिम सांस तक न्याय जब तक नही मिल जाता, प्रिंसीपल व अन्य चार सस्पेंड नहीं होते धरना जारी रहेगा।
बता दें कि कुछ दिनों से बीते दिनों मेडिकल कॉलेज फ़िरोज़ाबाद के छात्र शैलेन्द्र शंखवार की कॉलेज में फांसी लगने से हुई मौत मामले में न्याय को सुभाष तिराहा पर पिता संग अन्य सहयोगी धरने पर बैठे है,इस धरने की धार उपवास के साथ अब और तेज हो गई है पिता का कहना था जब तक मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल व अन्य चार सस्पेंड नहीं होते तब तक वहां के बच्चे बयान नहीं देंगे उसे न्याय नहीं मिलेगा अंतिम सांस तक न्याय न मिलने तक धरने पर बैठेंगे, यह धरना ठिठुरती ठंड में भी पूरी रात जारी रहा, कहा अब तो न्याय मिलने तक हम धरने से बिल्कुल नहीं हिलेंगे।