फिरोजाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि मां भारती के सच्चे व समर्पित सपूत और हमारे आदर्श ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सभी भाजपा कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने परम् श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए कहा वह एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। इस दौरान जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, लक्ष्मी नारायण यादव, सोनी शिवहरे, महेन्द्र बंसल, अवधेश पाठक, केशव सिंह फौजी, राधेश्याम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, सुनील शर्मा, उज्ज्वल गुप्ता, राजीव पालीवाल कुक्कू, शिवमोहन श्रोतीय, शशिकला यादव, अंकित तिवारी, डा. एसपी लहरी, दीपक गुप्ता कालू, निकुंज शुक्ला, भगवान सिंह झा, हुंडी राठौर, जितेश दिवाकर, कैलाश ओझा, सुशील यादव, केके गांधी, आकृति सहयोगी, उदय प्रताप सिंह व सभी मंडल अध्यक्ष व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार