माल निस्तारण अभियान के दौरान थाना जसराना पर भिन्न – भिन्न कुल 44 आबकारी अभियोगों से संबंधित कुल 1500 लीटर माल (अवैध शराब ) को मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेसीबी द्वारा गड्डा खुदवाकर उसमें माल (अवैध शराब) को दबवाकर विनिष्ट किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थानों पर जब्त अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जसराना पर दर्ज अलग – अलग कुल 44 अभियोगों से संबंधित कुल 1500 लीटर माल (अवैध शराब) को मा0 न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय फि0बाद के आदेश दिनांकित 23.12.22 के अनुपालन में तहसीलदार महोदय जसराना व क्षेत्राधिकारी महोदय जसराना एवं हैड मोहर्रिर जसराना के समक्ष जेसीबी द्वारा गड्डा खोदकर माल(अवैध शराब) को गड्डे में फैलाकर व मिट्टी से दबवाकर विनिष्ट कराया गया। तथा माल(अवैध शराब ) विनिष्टीकरण की फोटो व विडीयोग्राफी करायी गयी ।