थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने वाले गिरोह का भण्डाभोड करते हुये 08 अभियुक्तों को जुए की रकम के 1 लाख 65 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जुआ खेलने व सट्टा माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.12.2022 को थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एफएच मेडिकल कालेज के पीछे काशीराम कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास से बच्चू आदि 08 नफर अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 13 जी जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी से कुल 26600/- रूपये व माल फड से 01 लाख 38 हजार 400 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद हुए तथा मौके से महेन्द्र आदि 05 नफर अभियुक्त मौका पाकर भाग गये गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला राम किशन थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ ओपी पुत्र मानिक चन्द्र निवासी नगला सोना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
3. अभियुक्त बच्चू सिह पुत्र श्रीपत सिह निवासी रूधऊ मुस्तकिल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
4. अभियुक्त आशीष पुत्र धर्मेन्द्र उपाध्यय निवासी बाघई थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
5. अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिह पुत्र सतीश सिह निवासी चुल्हावली थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
6. अभियुक्त शीलेश पुत्र राजवीर निवासी नगला सोना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7. अभियुक्त अमित कुमार पुत्र हरिविलास निवासी बाघई थाना टुण्डला जिला फिरोजाबाद
8. हरीसिह पुत्र पूरन सिह निवासी स्वरूप नगर लाईनपार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

नाम पता फरार अभियुक्त
1. अभियुक्त महेन्द्र सिह पुत्र नामालुम निवासी नगला लल्लू थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. अभियुक्त गिर्राज पुत्र नामालुम निवासी नूरपुर मैहरा थाना डौकी जिला आगरा
3. अभियुक्त सचिन पुत्र नामालुम निवासी नगला केशो राय थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद
4. अभियुक्त अशोक पुत्र नामालुम निवासी सुरैरा थाना एत्मादपुर जिला आगरा
5. अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र नामालुम निवासी शीशयान थाना एत्मादपुर जिला आगरा

बरामदगी का विवरण
1. कुल 1 लाख 65 हजार रूपये(मालफड- 1लाख 38 हजार 400 रूपये व जामातलाशी – 26600 रू0)
2. 52 अदद ताश पत्ते ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 अमरपाल तोमर थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.का0 761 राजेन्द्र सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.का0 269 अमित कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
8. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
9. का0 468 कपिल कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
10. का0 612 बबलू थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार