थाना समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना उत्तर पर सुनी गयीं फरियादियों की समस्याएं ।
आज दिनांक 24-12-22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना उत्तर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि पुलिस छोटी से छोटी घटनाओ में तत्काल मौके पर पहुँचे एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करे ताकि आमजन और पुलिस के बीच की दूरी मिट सके एवं आमजन में पुलिस के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढे ।
साथ ही महोदय द्वारा जनसुनवाई / हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए पीजीएमएस ( पुलिस कम्पलेंट ऑन ब्लाक चैन ) पोर्टल का उपयोग करने तथा क्यूआर कोड के माध्यम से सभी शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत पोर्टल पर अपडेट कराने तथा समयबद्ध और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के एप के माध्यम से विधिक निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है ।
इसी क्रम में जनपद के अन्य थानों पर सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारीगण / प्रभारी निरीक्षक की उपस्तिथि में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुना जा रहा है एवं उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है ।