थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या करने के प्रयास के मुकदमे में शामिल अभियुक्त हेमन्त तथा अन्य मुकदमें के वारंटी 01 अभियुक्त गुड्डू को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.12.2022 को चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व विवेचना मर्जुयात के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त हेमन्त पुत्र रामसेवक निवासी नगला जाट थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. हेमन्त पुत्र रामसेवक निवासी नगला जाट थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 677/2022 धारा 323/307/452 आईपीसी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
1. गुड्डू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी निजामपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद सम्बन्धित एनवीडब्लू वारण्ट व 82 सीआरपीसी केस नं0 5996/12 धारा 354 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष सचिन कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अजित मलिक थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 303 शेरसिहं थाना जसराना फिरोजाबाद।
4. का0 716 अंकित कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद।