यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष अभियान।। 📌📌

🟪 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं चाक-चौबंद यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया जा रहा है विशेष अभियान ।

🚦 यातायात पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर जनपद से गुजरने वाले एवं पार्किंग स्थलो पर खडे वाहनों पर रेडियम की पट्टियाँ लगायी जा रही है जिससे घने कोहरे में भी एक दूसरे वाहन को देखा जा सके और सडक दुर्घटना से बचा जा सके । अब तक यातायात पुलिस टीम द्वारा 01 दिसम्बर 2022 से 22 दिसम्बर 2022 तक कुल 867 वाहनों पर लगायी जा चुकी है रेडियम की पट्टियाँ ।

⬛ जनपद में चाक चौबंद यातायात व्यवस्था और सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सडक किनारे / रोड पर वाहन खडे करने वाले वाहनों / यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही करते हुए किये जा रहे चालान । इसी क्रम में अभियान के दौरान अब तक कुल 5457 वाहनों (दुपहिया/ चार पहिया) का सड़क किनारे वाहन खडा करने / यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान किया जा चुका है । जिससे कोहरे के दौरान होने वाले सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके ।

📢 क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनपद में पडने वाले टूण्डला टोल एवं कठफोरी टोल पर वाहन चालकों को जागरुक करने हेतु रात्रि में लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात सुरक्षा सम्बन्धी ओडियो को चलाकर जागरुक किया जा रहा है ।

🚸 जनपद में जगह-जगह यातायात पुलिस टीम द्वारा होडिंग्स लगाकर यातायात सम्बन्धी नियमों को आमजनों के संज्ञान मे लाकर जागरुक किया जा रहा है जिससे सभी आमजन जागरुक होकर यातायात नियमों का पालन करें और अपने जीवन को सुरक्षित और मंगलमयी बनायें ।

🎤 🚨 एसएसपी फिरोजाबाद का सभी आमजनों और जनपदवासियों के लिये संदेश है कि सर्दियों एवं कोहेरे का समय है यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करें । अपने वाहनों पर रिफलेक्टर टेप, फोग लाइट , पार्किंग लाइट आदि सही रखें व आवश्यकतानुसार प्रयोग करें तथा किसी भी वाहन को ओवर स्पीड न चलायें । वहीं यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर यातायात पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चाक-चौबंद यातायात व्यवस्था व खराब मौसम व कोहरे के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहनों पर रेडियम की पट्टियां लगाने एवं हाइवे पर वाहन खडे करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के अनुपालन मे तक 01 दिसम्बर 2022 से 22 दिसम्बर 2022 तक कुल 867 वाहनों पर रेडियम पट्टियां लगायी गयी एवं यातायात नियमों का पालन न कर रात्रि में व दिन में हाईवे पर खड़े होने वाले वाहनों के चालान किए गए तथा आने जाने वाले वाहनों के ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई । इसी क्रम में यातायात का पालन न करने वाले कुल 5457 वाहनों (दुपहिया / चार पहिया) के चालान किये जा चुके है । साथ ही आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु टूण्डला और कठफोरी टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनों को यातायात सम्बन्धी नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि रात्रि में लोग जागरुक हो सके और दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहे तथा जनपद में यातायात पुलिस टीम द्वारा होडिंग्स लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।

एसएसपी फिरोजाबाद का संदेश सभी आमजन / वाहन चालक यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करें एवं अपने रिस्तेदारों एवं पडोसियों को भी इनके पालन के सम्बन्ध में जागरुक करें जीवन अनमोल है । थोडी से लापरवाही के चलते आप और आपके परिवार को बहुत बडा नुकशान झेलना पडता है । इसलिये आप सभी से अपील है कि सर्दियों के दिनों में कोहरे एवं खराब मौसम में यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करें अपने वाहन पर रिफलेक्टर टेप, फॉग लाइट व अन्य लाइट सही और उनका आवश्यकतानुसार प्रयोग करें तथा अपने वाहन को कभी भी ओवर स्पीड न चलायें । सुरक्षित अपने घर एवं अपने गंतव्य स्थल पर पहुँचे क्योंकि आपका परिवार आपके घर पर आपका इतंजार कर रहा है ।

🚔 🚦 ।। फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार