फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कड़ी कार्यवाही ।

जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद के 13 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।

06 माह तक 13 अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।

थाना रसूलपुर से 04 अभियुक्तगण, थाना नगला सिंघी से 02 अभियुक्त, थाना खैरगढ से 04 अभियुक्तगण, थाना जसराना से 01 अभियुक्त, थाना मक्खनपुर से 01 अभियुक्त व थाना उत्तर से 01 अभियुक्त कुल 13 अभियुक्त हुए जिलाबदर ।

जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।

जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिलाबदर किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है । 👇👇

थाना रसूलपुरः-
1-भूरा पुत्र जाहर सिंह निवासी बरकतपुर ठार लंकापुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-छोटू उर्फ लवकुश पुत्र करन सिंह निवासी बरकतपुर ठार लंकापुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3-सुदिश पुत्र करन सिंह निवासी बरकतपुर ठार लंकापुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-विपिन कुमार पुत्र करने सिंह निवासी बरकतपुर ठार लंकापुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

थाना नगली सिंघीः-
1-विनोद कुमार पुत्र रमेशचन्द्र निषाद निवासी बडा कुर्रा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2-मनोज पुत्र रमेशचन्द्र निषाद निवासी बडा कुर्रा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

थाना जसरानाः-
1-कुलदीप पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौ0 गाडीवान थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

थाना खैरगढः-
1-अजय कुमार पुत्र करन सिंह निवासी प्रतापपुर थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2-मनोज कुमार पुत्र शेषवीर सिंह निवासी प्रतापपुर थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3-सुनील पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4-शेषवीर पुत्र जन्द्रपाल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।

थाना मक्खनपुरः-
1-राजू उर्फ विक्रम सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी केशोपुर मट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तरः-
1-राजू यादव उर्फ राजू मोटा उर्फ राजू कांटेवाला पुत्र भूरे लाल निवासी टापाकलाँ थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh