जनपद में ड्राई राशन के वितरण में अनियमितता की शिकायत संज्ञान में आने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना एका के भण्डार कक्ष का आकस्मिक किया गया निरीक्षण।

पोषाहार वितरण में अनियमित्ता मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गोदाम को सीज किया गया। आंगनबाडी केन्द्रों को वितरित होने वाले पोषहार के दृष्टिगत लगभग समय 12ः10 पर परियोजना कार्यालय के गोदाम का ताला पत्रवाहक राजेश कुमार एवं प्रधान सहायक ज्ञान सिंह एवं मौके पर उपस्थित समूह अध्यक्ष के समक्ष सीज किये गये गोदाम का ताला खुलवाया गया, निर्देश दिये गये निर्धरित मात्रा में पोषाहार का वितरण आंगनबाडी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष को वितरण सुनिश्चित कराया जायें। पोषाहार वितरण पंजिका का गहनता से अवलोकन करने पर कटिंग व ओवर राईटिंग पायी गयी है, वितरण पंजिका में पृथक से पृष्ठा चस्पा कर, पोषाहार आपूर्ति का अंकन किया गया है, इससे स्पष्ट है कि पोषाहार वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। पत्रवाहक राजेश ने अवगत कराया कि सरोज अग्रवाल, मुख्यसेविका व प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी आज कार्यालय नहीं आयी है, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि अवकाश पर है, बिना पूर्व सूचना के कार्यालय व कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने पर सरोज अग्रवाल, मुख्यसेविका व प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी का वेतन काटा जाता है, जो भविष्य में कभी देय नहीं होगा।
भण्डार कक्ष का भौतिक सत्यापन किया गया, राजेश से पोषाहार की मात्रा की काउन्टिंग करायी गयी, निम्न प्रकार पोषाहार पाया गया-
चना दाल
01कि0ग्रा0 प्रति पैकेट गेहूंॅ दलिया
01कि0ग्रा0 प्रति पैकेट एडीबल ऑयल
500ग्राम प्रति पाउच चना दाल
500ग्राम प्रति पैकेट गेहॅूं दलिया
500ग्राम प्रति पैकेट
8625 8545 8490 पाउच 4271 पैकेट 3257 पैकेट
भौतिक सत्यापन के समय एडीबल ऑयल के 55 पैकेट 500ग्राम के कम मिलें। मौके पर राजेश कुमार पत्रवाहक को निर्देशित किया गया है कि पोषाहार वितरण उपरान्त पोषहार स्टॉक एवं वितरण पंजिका परीक्षण हेतु उनके समक्ष प्रस्तुत करें। मौके पर स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष की बाबा की रीना, गौतम बुद्ध की विमला देवी पोषाहार प्राप्त करने हेतु उपस्थित मिली। बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी को निर्देशित किया है कि 17 दिसम्बर को कितने आंगनबाडी केन्द्रों को वितरण पंजिका में लाभार्थी संख्या एवं श्रेणीवार लाभार्थी को कौन-कौन सा पोषाहार कितनी मात्रा में वितरण किया गया है, अवगत करायें। बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी अवगत करायें कि माह अक्टूबर, 2022 में नेफेड द्वारा आपूर्तित पोषाहार की मात्रा से अवगत करायें।
उन्होने बताया कि निरीक्षण से स्पष्ट है कि परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित होने वाले पोषाहार वितरण में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है, वितरण के समय आंगनबाडी कार्यकत्री स्वयं सहायता समूह के साथ उपस्थित न रहने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार का वितरण सुनिश्चित नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण जनपद स्तर पर विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उन्होने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी को निर्देशित किया है कि पोषाहार वितरण के समय आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायता समूह अध्यक्ष व सदस्य परियोजना कार्यालय में उपस्थित रहेगें। वितरण की जाने वाले लाभार्थियों की संख्या एवं पोषाहार की मात्रा से उनको अवश्य अवगत कराया जायेगा। वितरण पंजिका में आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायता समूह के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। वितरण के समय निगरानी समिति का अवश्य ध्यान रखें। पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता संज्ञान में आने पर जनपद स्तर से टास्क फोर्से समिति गठन किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया