एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र शंखवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी
फिरोजाबाद। एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र शंखवार ने मेडीकल काॅलेज के हाॅस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में परिजनों का दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर धरना जारी है। परिजनों ने कहा प्रशासन से लेकर शासन और राजनेता प्राचार्य एवं अन्य आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे है।
बताते चलें कि फिरोजाबाद मेडीकल काॅलेज के छात्र शैलेन्द्र ने तीन दिसम्बर को मेडीकल काॅलेज के हाॅस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि शैलेन्द्र ने मेडीकल काॅलेज प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किये जाने से यह कदम उठाया था। उन्होंने कहा कि सपा औरा भाजपा के विधायक आए आश्वासन देकर चले गये। प्रशासन के साथ बैठकें हुई। लेकिन कार्रवाई और लखनऊ से आने वाली टीम पर सारा मामला छोडकर प्राचार्य समेत सभी पांचो आरोपियों को बचा लिया। मृतक छात्र शैलेन्द्र के पिता उदय ने कहा कि प्राचार्य और अन्य आरोपित काॅलेज में है। ऐसे में आखिर कोई छात्र मुंह खोल पाएगा और कैसे निष्पक्ष जांच हो सकेगी। इस दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, मीना राजपूत, बसपा जिलाध्यक्ष सोनू भारती, बसपा जोन कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह, रामदास मानव, सत्येंद्र जन सौली, हेत सिंह पार्षद, उदयवीर सिंह, गुडडू भाई आदि मौजूद रहे।