शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में तीन कैम्पों का आयोजन होना है, उसी श्रंृखला में जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में जनपद का दूसरा कैम्प आज गुरूवार को ग्राम सारख विकासखण्ड अरॉव में प० दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत ने की साथ ही राम प्रताप गौरक्षा समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान रुपेस कुमार उपस्थित रहें। डॉ० राजेन्द्र कुमार शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थय मुख्यालय ने के०सी०सी० राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, पशुपोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, डॉ० अनिल कुमार शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी अरॉव द्वारा विभाग द्वारा पशुओं में लगाये जाने वाले विभिन्न रोगो के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी, डॉ० नरेश चन्द्र शर्मा ने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारी एवं उसके उपचार के बारे में बताया, डॉ. सुधीर कुमार सिंघल द्वारा मादा पशुओं में होने वाली बॉझपन बीमारी एवं कृमिनाशक दवाओ के दवापान के बारे में बताया, डॉ० संजय निरंजन, डॉ0 नेम कुमार, डॉ० मनोज पाल, डॉ० महादीप सिंह एवं पशुधन प्रसार अधिकारी, पशुऔषधिक एवं पैरावेट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कैम्प में 567 पशुओं का इलाज किया गया 02 कृत्रिम गर्भाधान, 02 बधियाकरण, 02 पशओं का बीमा एवं 10 के०सी०सी० फार्म भरे गयें अन्त मे ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में कैम्प के आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया