टहलने के दौरान पेशे से अधिवक्ता व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ रोड से बेंदी की तरफ की बताई गई घटना
आनन फानन में मौके पर पहुँची थाना पुलिस, शव पोस्टमार्टम ग्रह में रखवाया
एसएसपी आशीष तिवारी ने घटना के जल्द खुलासे को किया पांच टीमो का गठन
फ़िरोज़ाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ रोड पर टहलने निकले वहीँ के निवासी एडवोकेट शिवशंकर दुबे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना के जल्द खुलासे को एसएसपी ने पांच टीमो का गठन किया है।
बताया गया थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ रोड निवासी एडवोकेट शिवशंकर दुबे की टहलने के दौरान सुबह किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां मृतक के भाई हरीशंकर दुबे ने बताया कि उनके भाई मृतक शिवशंकर दुबे पुत्र स्वर्गीय बलराम दुबे पेशे से अधिवक्ताभई दीवानी पर परसो किसी क्लाइंट से उनका विवाद हुआ था लालउ से बेंदी रोड पर सुबह टहलने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें आशंका है उसी क्लाइंट ने हत्या की है, घटन को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालऊ में एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई हत्या में तत्काल पांच थानों की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर की गयी विधिक कार्यवाही एवं उनके द्वारा घटना के खुलासे हेतु पांच टीमों का गठन किया गया है। सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, सीसीटीवी फुटेज व अन्य एबीडेन्स भी देखे जा रहे है गैंगस्टर व एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।