वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी टूण्डला एवं नायब तहसीलदार सदर की उपस्थिति मे 36 दो पहिया वाहनों की कुल 132000 रुपये में नीलामी की गयी तथा शराब विनष्टीकरण अभियान के दौरान कुल 59 मालों में लगभग 450 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया है
About Author
Post Views: 239