फिरोजाबाद। रविवार को नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा 200 दिव्यागंजनों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन जल्दी कराया जाएगा। रक्तवीर समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सच्ची मानवसेवा, नर नारायण सेवा है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। समिति द्वारा इन दिव्यांगजनों को इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण करके एक मानवीय संवेदना कार्य किया गया है। जो कि सराहनीय प्रशंसनीय है। अनुपम शर्मा ने कहा समिति द्वारा दिव्यांग जनों के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मनोज कुमार शर्मा, महेश पाल माझा, मनोज नागर, हरि सिंह, करण सिंह, पारुल गोयल, दिनेश चंद राठौर, लाल शर्मा, रितेश आर्य, डा. नवीन विद्यार्थी, कमल सिंह कुशवाहा, मनीष आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है

उक्त के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल पार्क फिरोजाबाद में व्यापक स्तर पर किया