सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति” उत्तर प्रदेश सरकार का सभापति (अध्यक्ष) नियुक्त होने पर 25 दिसम्बर को वाल्मीकि समाज करेगा नगर विधायक का स्वागत
फ़िरोज़ाबाद-विधायक सदर मनीष असीजा को योगी सरकार ने “सार्बजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति” उत्तर प्रदेश सरकार का सभापति (अध्यक्ष) नियुक्त किया। इस उपलब्धि को लेकर नगर विधायक मनीष असीजा का 25 दिसम्बर 2022 को वाल्मीकि बस्ती मायापुरी में वाल्मीकि समाज द्वारा स्वागत समारोह रखा गया है।
इस विषय पर वाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा शहर के शिवम रेस्टोरेंट में एक वार्ता का आयोजन किया और उसमें राजू वलमुक ने बताया पूरे मंडल में नगर विधायक जैसा ईमानदार विधायक नहीं है उन्हें “सार्बजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति” उत्तर प्रदेश सरकार का सभापति (अध्यक्ष) नियुक्त किए जाने पर वाल्मीकि समाज हर्ष व्यक्त करता है और इस उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को वाल्मीकि बस्ती मायापुरी में वाल्मीकि समाज व सर्व समाज द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जिले की आन बान शान नगर विधायक मनीष असीजा का स्वागत किया जाएगा।