फिरोजाबाद थाना नारखी क्षेत्र के फिरोजाबाद जलेसर मार्ग पर असम चौराहे के समीप एक बीती रात एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव अज्ञात अवस्था में पड़ा मिला स्थानीय लोगों ने सब पड़ा होने की सूचना इलाका पुलिस को दी घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भिजवाया जहां आज प्रातः परिजनों द्वारा मृतक के शव की शिनाख्त कर ली है मृतका की पत्नी राधा का आरोप है उसके ही उसके पति को उसी के दोस्त घर से ले गए और उसके साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया देर शाम तक मृतक के परिजनों ने इलाका थाने में कोई तहरीर नहीं दी है इलाका थाने से संपर्क किया गया लेकिन फोन नॉट रिचबल आ रहा था मृतक थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला टॉपर कला पीली कोठी का रहने वाला था देर शाम तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी मामला संदिग्ध प्रतीत होता है