थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक बांग्लादेशी नागरिक अफसर अली को मय बांग्लादेशी मुद्रा टका 31500 रू0 के किया गिरफ्तार । 📌📌
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनाँक16/12/2022 को मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार मय हमराहीगण द्वारा एक बांग्लादेशी नागरिक अफसर अली उम्र करीब 80 वर्ष पुत्र नजीमुल्ला शाह (मुस्लिम) निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदौलनसी जिला नौगा, बांग्लादेश को मय बांग्लादेशी मुद्रा टका 31500 रू0 के रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त से पासपोर्ट एवं वीजा सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो उपरोक्त व्यक्ति के पास इस तरह का कोई दस्तावेज प्राप्त नही हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0-396/2022 धारा 14 (बी) विदेशी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- अफसर अली उम्र करीब 80 वर्ष पुत्र नजीमुल्ला शाह, धर्म- मुस्लिम निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदौलनसी जिला नौगा, देश बांग्लादेश ।
अभियुक्त से बरामदगीः-
1-मुद्रा बांग्लादेशी टका 31500 रू0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 श्री अनुरुद्ध प्रताप सिह थाना लाइनपार, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना लाइनपार, फिरोजाबाद ।
3-आरक्षी-1440 रामवीर सिंह थाना लाइनपार, फिरोजाबाद ।
4-आरक्षी 1118 रिन्कू कुमार थाना लाइनपार, फिरोजाबाद ।