जिलाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर राजस्व विभाग के साथ शिकायत निस्तारण की मुहिम ला रही है रंग, सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें हो रही है कम।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मात्र 44 शिकयतें हुई प्राप्त जिसमें 8 का मौके पर कराया निस्तारण।
तहसील शिकोहाबाद के सभाकक्ष में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 44 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार शिकोहाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर स्थायी रूप से गुणवत्तापूर्ण किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने व पैमाइश करने के बाद पक्की मुडडी गढवायी जाए और उसके उपरांत भी मुडडी हटाने वालांे व दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि वह पुनः कब्जे करने का दुस्साहस न कर सके। विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रही है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। उन्होेने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण निर्धारित समय अन्तराल में कराकर उसका फीडबैक भी दूरभाष के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता भरत सिंह निवासी नगला अबाजी पोस्ट थानूमयी ने अपनी शिकायत में एलिम्को कंपनी द्वारा वयोश्री योजना के अंतर्गत दांत की बत्तीसी लगवाने के संबंध में बताया। उन्होने बताया कि उसके पास इतना धन नहीं है कि वह इन सब का खर्चा उठा सके, उन्होने बत्तीसी लगवाने का अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता विनोद निवासी ग्राम ग्यामई थाना व तहसील शिकोहाबाद ने मुलायम सिंह आदि निवासी ग्राम फजल नगर पोखर की जमीन से कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की। उन्होने बताया कि मुलायम सिंह व मोहर सिंह पुत्रगण कुलपति सिंह व विनेश कुमार ने जबरन गुंडागर्दी के बल पर कब्जा कर लिया है जिससे पूरे गांव की नालियों का पानी गलियों में बह रहा है जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार शिकोबाद को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शिकोहाबाद ने भी बताया कि नगर की प्रमुख सड़कें काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है उनको सही कराने का उन्होंने अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कई स्थानों में पाइप लाइन टूटी पड़ी है जिसको सही करा कर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा बंदरों का आतंक बढ़ रहा है जिससे दिक्कत काफी हो रही है। उन्होंने नगर में आवारा पशुओं के बारे में भी बताया जिससे आम नागरिक को काफी दिक्कतें हो रही हैं उनको पकड़ कर उचित स्थान पर पहुंचाए जाने का उन्होंने अनुरोध किया, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि इन मामलों को जल्दी ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, एक्स ई एन नलकूप ए0के0सिंह, परियोजना निदेशक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।